दुमका (Dumka)। पवित्र सावन के महीने में बासुकीनाथ में लगातार हो रही तेज बारिश और हवा के कारण मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां कांवरिया रूट लाइन पर लगा एक बड़ा टेंट गिर गया, जिसकी चपेट में आने से सात श्रद्धालु कांवरिया घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने कांवरिया रूट लाइन में श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से राहत देने के लिए शेड लगाया था। सोमवार की रात भारी बारिश होने के कारण मंगलवार सुबह मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु लाइन में आगे बढ़ रहे थे, तभी शेड अचानक गिर गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायल कांवरियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया। जहां उनका इलाज डॉक्टरों की विशेष निगरानी में चल रहा है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें