रविवार, 13 जुलाई 2025

नाली में मिला अधेड़ का सड़ा गला लाश, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (Giridih)। जिले के धनवार थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव नाली में संदिग्ध हालात में मिला है। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। काफी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना धनवार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई।


जानकारी के अनुसार धनवार के दीवान टोला रोड स्थित नाली से दुर्गंध उठ रही थी। जब स्थानीय लोग नाली की जांच की तो उसमें एक अवैध का सड़ा गला शव पड़ा देखा। नाली में शव होने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नाली से निकाल उसे अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।


शव की स्थिति को देख सम्भावना व्यक्त किया जा रहा है कि शव दो- तीन दिन पुराना है। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को नाली में फेंकने की आशंका जताया है। वहीं कई लोग किसी हादसा का परिणाम बता रहे है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करने में जुट गई है। साथ ही पुलिस शिनाख्त कराने में भी जुटी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें