सोमवार, 30 जून 2025

एक जुलाई से बंद रहेंगी झारखण्ड में शराब की खुदरा दुकानें

कम से कम तीन दिनों तक खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री प्रभावित रहने की संभावना

रांची (Ranchi)। राज्य में एक जुलाई से शराब की खुदरा दुकानें बंद रहेंगी। दुकानों के बंद होने की वजह शराब दुकानों का हस्तांतरण है। हस्तांतरण की वजह से खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री कम से कम तीन दिनों तक प्रभावित रहने की संभावना है।


राज्य में खुदरा शराब बिक्री की कुल 1453 दुकानें हैं। वर्तमान नीति के तहत प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून तक ही खुदरा शराब दुकानों से शराब बेचने की अनुमति है। राज्य में 30 जून तक खुदरा शराब की बिक्री सरकार करती थी।


नयी उत्पाद नीति में शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की नीलामी का प्रावधान किया गया है। दुकानों की नीलामी के लिए प्लेसमेंट एजेंसियों से दुकानों को बिवरेजेज कॉरपोरेशन के हवाले करने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री बाधित रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें