गुरुवार, 26 जून 2025

दो गज जमीन को लेकर हुए विवाद में एक साल के मासूम समेत चार लोग घायल

गिरिडीह (Giridih)। दो गज जमीन को लेकर हुए विवाद में एक साल के मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों एवं सहयोगियों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव की है।


घटना के सम्बंध में पीड़ित पशुपति पांडेय ने बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। जिस पर वह निर्माण कार्य करवा रहे थे। गांव की ही जयंती देवी, सुबोध पांडेय, इंडियन पांडेय, सुग्गी कुमारी और बूटली कुमारी समेत आधा दर्जन लोग बुधवार की देर रात अचानक उनके घर में घुस गये, और परिवार के सभी सदस्यों के साथ बुरी तरह मार पीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उन सबों ने उनके घर में जमकर उत्पात मचाया, घर मे रखे सामानों की भी तोड़फोड़ की।

जमीन विवाद को लेकर हुई इस वारदात में पीड़ित परिवार के पशुपति पांडेय, उनकी पत्नी उर्मिला देवी, बेटी संतोषी कुमारी और उनका एक साल का बेटा कुणाल पांडेय गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अहिल्यापुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें