गिरिडीह (Giridih)। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के समीप झरी पुल के पास शुक्रवार सुबह दो ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि एक ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना में उस ट्रक का चालक केबिन में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुबह सुबह दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर की आवाज सुन काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जब ट्रक के चालक को केबिन में फंसा देखा तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
काफी मशक्कत के बाद लोगों ने घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला, और उसे बगोदर सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले से अवगत हुई। पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपनी अभिरक्षा में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें