शनिवार, 21 जून 2025

दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पुलिस ने किया 1008 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

गिरिडीह (Giridih) : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के समीप एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से पुलिस ने 1008 बोतल अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने उक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने देवरी थाना में एक प्रेस वार्ता कर दी।



उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखलजोरिया- बेंगाबाद मुख्य पथ पर नवादा गांव के समीप एक सफेद रंग की पिकअप वैन संख्या BR01GC-3733 सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना के आलोक में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दुर्घनाग्रस्त वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी के डाले में लकड़ी के प्लाई से बनी बॉक्स से रॉयल चैलेंज की 40 पेटी और रॉयल स्टेज ब्रांड की 02 पेटी कुल 42 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में देवरी थाना कांड संख्या 53/2025 दर्ज कर वाहन चालक राम नारायण कुमार, निवासी समस्तीपुर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। वहीं बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी वाहन मालिक छोटू सहनी और शराब तस्कर राजू सहनी समेत अन्य अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस शराब तस्करों के नेटवर्क की जांच करने के साथ साथ अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें