शनिवार, 5 अप्रैल 2025

डीआरएम आसनसोल पहुंचे गिरिडीह, किया गिरिडीह रेलवे स्टेशन में बने आरपीएफ आउट पोस्ट का उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)। आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित रेलवे सुरक्षा बल के भवन (आरपीएफ आउट पोस्ट) का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान उन्होंने गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर का भी औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। 


मौके पर डीआरएम ने कहा कि रेल प्रशासन गिरिडीह रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है। यात्रियों को बेहतर और समुचित सुविधाएं प्रदान कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महेशमुंडा स्टेशन के विकास को लेकर भी योजनाबद्ध तरीके से काम जारी है। आने वाले समय में यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।


वहीं गिरिडीह रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री सिंह ने यह भी कहा कि यात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराना रेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन को ओर सुद्रढ़ बनाने हेतु अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 


मौके पर ऑपरेटिंग मैनेजर राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन, शीर्षेन्दु सेन घोष सहित आसनसोल मंडल के कई अधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें