सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

बकरी चोरी करने घर में घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

जमशेदपुर (Jhakhand)। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़िसा गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां बकरी चोरी करने घर में घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला।


ग्रामीणों की पिटायी से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की इलाज के दौरान जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मौत हुई। मृतकों में किंशुक बेहरा उर्फ लाल (35 वर्ष) प्रखंड के कुचियासोली पंचायत अंतर्गत कुसमाटी का तथा भोलानाथ महतो (34 वर्ष) जीरापाड़ा गांव का रहने वाला था।


जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने कुछ अन्य साथियों के साथ चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग स्थित जोड़िसा गांव निवासी हरगोविंद नायक के घर में घुसकर रात्रि एक बजे बकरी चोरी कर रहे थे। इसी दौरान एक बकरी का बच्चा जिसके गले में घुंघरू बंधा हुआ था, वह घर के आंगन में उछलने लगा, जिस पर गृह स्वामी की नींद खुल गई। पकड़े जाने के डर से चोर भागने लगे,लेकिन दोनों चोरों को दबोच लिया गया। 


इसके बाद ग्रामीणों ने रात भर दोनों की जमकर पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर चाकुलिया थाना पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंची। अवर निरीक्षक कविंद्र कुमार पोद्दार ने मौका मुआयना के बाद कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें