साहिबगंज (SAHEBGANJ) झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में समा गयी। हादसे के बाद चालक लापता बताया जा रहा है। यह घटना राजमहल अनुमंडल के राधा नगर में सुबह 7:45 बजे के आसपाल हुई।
राजमहल अनुमंडल के राधानगर क्षेत्र में सुबह करीब 7:45 बजे फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा नदी में उस वक्त डूब गई। जब दमकल वाहन में पानी की कमी हो गई थी, जिसके चलते गाड़ी को गंगा नदी के किनारे पानी भरने के लिए लाई गई थी। पानी भरने के दौरान वाहन को बैक करते समय मिट्टी धंस गई और गाड़ी गंगा में समा गई। हादसे के वक्त चालक अरुण कुमार गाड़ी के अंदर ही थे और बाहर निकलने में असमर्थ रहे।
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोर लापता चालक की तलाश की जुटी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और चालक के परिवार में चिंता का माहौल है।
वहीं घटना की जनकारी मिलने के बाद राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख और अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घटनास्थल पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी धंसने की वजह से यह हादसा हुआ। राहत कार्य जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें