मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत गिरिडीह में निकाली गई जागरूकता रैली

गिरिडीह। 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव सीमा कुमारी मिंज ने की।


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित रैली में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय धनंजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सौरभ कुमार गौतम समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल थे।


वहीं रैली में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी विद्वान अधिवक्तागण, सभी विद्वान मध्यस्थ, पीएलबी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कामेश्वर कुमार, शालिनी प्रिया, सुनील कुमार के अलावे न्यायालय कर्मी राजेश कुमार, नवनीत कुमार दराद, ताबिश जहूर आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के बाबत प्राभारी सचिव ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो आगामी 16 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। बताया कि इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों व पंचायत में पीएलवी, बालश्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बालश्रम, बाल विवाह, स्पॉन्सरशिप योजना से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें