लातेहार। लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में हुई एक महिला की निर्मम हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले दोअपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधियों में धनंजय शुक्ला और निशाल ठाकुर शामिल है।
उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी लातेहार के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उन्होंने पहले महिला की हत्या की। फिर सबूत छुपाने की नियत से महिला के शव को बिस्तर में लपेटकर उसमे आग लगा दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों सारी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें