सोमवार, 9 जनवरी 2023

राज्य स्तरीय दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का हुआ गिरिडीह में आयोजन


गिरिडीह : भारत ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन जागो फाउंडेशन धनयडीह प्रशिक्षण भवन में किया गया। जिसमें गिरीडीह समेत बोकारो, धनबाद, दुमका, गोड्डा, देवघर और कोडरमा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस प्रशिक्षण में देश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक डॉ दिनेश अबरोल, प्रो पार्थिब बसु, अंशुमान दास, ओपी भुरैटा, डॉ देवांजना, लेखक राधेश्याम मंगोलपुरी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी, प्रांतीय अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, प्रांतीय महासचिव विश्वनाथ सिंह, जिला सचिव बैजनाथ प्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष मो आलम अंसारी उपस्थित रहे। 

इस दो दिवसीय कार्यशाला में झारखंड की वर्तमान खेती, झारखंड के भौगोलिक स्थिति, सिंचाई का साधन, कम पानी में होने वाली फसल जैसे कई बातों पर चर्चा हुई। प्रशिक्षक अंशुमान ने खेतों की उर्वरा को बनाए रखने के लिए फसलों के चक्र को बताया। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार की फसलों को एक साथ नहीं लगाना चाहिए। ओपी भुरैटा ने कहा कि खेती को पहचानों और बढ़ावा दो। राष्ट्रीय महासचिव काशीनाथ चटर्जी ने किसानों को एक मंच पर आने की वकालत की। कहा कि कोविड काल में BGVS ने बच्चों को खेत खलिहान में शिक्षा देने का काम किया है। अब बड़े छोटे किसानों को आधुनिक तकनीक के साथ खेती करने के लिए प्रेरित करें ताकि किसानी घाटे का सौदा न हो। घर में ही बीज संग्रहण व जैविक खाद का निर्माण करना होगा।

बेंगाबाद केवख़ुर्शीद अनवर हादी एवं डुमरी के जिला परिषद सदस्य सह किसान सभापति बैजनाथ महतो ने इस मौके पर अपना अनुभव साझा किया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में अनिल कुमार कुशवाहा, योगेंद्र कुमार गुप्ता, रामप्रसाद राणा सहित कई साथियों की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें