गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन
बगोदर : अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ के बैनर तले गुरुवार को बगोदर- सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में सरिया सीओ के इशारे पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सरिया के एक निजी चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय पर सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ  सांकेतिक धरना दिया गया। 

इस धरना कार्यक्रम का समर्थन विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर उपस्थित थे।  

धरना के माध्यम से सरिया के सीओ का तबादला किए जाने एवं पत्रकार पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना की जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। दोषियों पर करवाई नहीं होने पर पत्रकार एकता के द्वारा जिला मुख्यालय में आंदोलन करने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रामानंद सिंह व संचालन धर्मेन्द्र पाठक ने किया। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम राम कुमार मंडल को सौंप एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। एसडीएम ने पत्रकारों को उचित जांच व कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। 

धरना के समर्थन में बैठे भाजपा, भाकपा माले, आजसू, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरिया सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां सभी काम पैसे से होते हैं, जो काम 6 महीने में नहीं हुआ वह काम पैसे देने पर 6 घंटे में हीं हो जाते हैं। दाखिल खारिज से लेकर आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर ने दो टूक में कहा कि सरिया सीओ का तबादला एक सप्ताह में नहीं होता है तब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सरिया सीओ की सरिया में नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा किया है। कहा है कि सीओ ने जब सरिया के मूलवासी से शादी कर लीं तब उनका यहां सीओ के पद पर बना रहना भी उचित नहीं है। 

मौके पर पूर्व प्रमुख कुमूद जैन, जिप सदस्य अर्जुन आर्य, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण रविदास, आजसू नेता धर्मपाल महतो, विरेन्द्र यादव, भाकपा माले नेता जिम्मी चौरसिया, भाजपा नेता बबलू मंडल, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण मंडल, कुंजलाल साव सहित पत्रकारों में श्रीप्रसाद बर्णवाल, रामानंद सिंह, संदीप तर्वे, शेखर सुमन, लक्ष्मी नारायण पांडेय, किशुन प्रसाद, परमानंद बर्णवाल, राजेश पांडेय, आशिफ अंसारी, रणवीर बर्णवाल, कुमार गौरव, बिट्टू खान, अशोक यादव, सोहन लाल, आदित्य पांडेय, देवाशीष बादल, रवीन्द्र पांडेय, राज रवानी, लखदेव वर्मा आदि मुख्य से उपस्थित थे।

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी


न्यूज़अपडेट न्यूज़ डेस्क : लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है। लेकिन अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। जल्द इसकी अनुमति मिलेगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग (प्रथम) विपुल सिंघल ने मंगलवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।

स्टेशन पर टिकट घरों में कब से टिकट मिलना शुरू होगा, इसका फैसला लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दिया गया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित इलाके की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तारीख जारी करेंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनरल टिकट लेकर सफर के लिए भी जोनल स्तर पर ही गाइडलाइंस जारी होंगे। रेलवे के अनुसार जल्द मुख्यालय से निर्देश जारी हो जाएगा।

 रेलवे बोर्ड ने जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावे शहर की दूसरी जगहों पर चलने वाली जेटीबीएस से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से
गिरिडीह : मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी कल 10 दिसम्बर से शुरू होगा। उक्त जानकारी गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार बर्णवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलमंडल में गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन की हरी झंडी दे दी है। गुरुवार से उक्त ट्रेन दिन भर में दो फेरा लेगी। पहला फेरा में 8:30 बजे मधुपुर से खुल कर वह गाड़ी 9:45 बजे गिरिडीह पहुंचेंगी। और 10 बजे गिरिडीह स्टेशन से खुल कर मधुपुर पहुंचेंगी। जबकि दूसरा फेरा में शाम के 4:30 बजे मधुपुर से खुल कर गिरिडीह पहुंचेंगी और पुनः वापस मधुपुर लौटेगी।

गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने से गिरिडीह के यात्रियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।