सोमवार, 13 जनवरी 2020

आसनसोल में भाजपा का दफ्तर फूंका,

आसनसोल में भाजपा का दफ्तर फूंका, टीएमसी पर लगा आरोप



आसनसोल :: आसनसोल स्थित भारतीय जनता पार्टी के एक दफ्तर को रविवार की रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भाजपा और टीएमसी आपने सामने हो गयी है। भाजपा नेताओं ने इस घृणित कुकर्म का आरोप सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है।  आसनसोल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। 


विदित हो कि पश्चिम बंगाल में इससे पूर्व भी दोनों पार्टियों में कई हिंसक झड़प हो चुकी है। । बीते 30 नवंबर को तृणमूल और भाजपा के बीच कई जगहों पर झड़पें हुई थीं। जसमे कम से कम 13 लोग घायल हुए थे। वहीं बीते 2 दिसंबर को एक आरएसएस कार्यकर्ता को कोलकाता में गोली मार दी गई थी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच गाहे बगाहे हिंसात्मक घटनाएं घटित होती रहती है। और, दोनों ही दल एक-दूसरे पर हिंसा का रास्‍ता अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं। राज्‍य में सम्पन्न हुये बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच खुनी हिंसा देखने को मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें