गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

अटकलों पर लगा पूर्णविराम: मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव बोले सांसद रवींद्र पांडेय

सांसद रविंद्र पाण्डेय ने लगाया गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की सभी अटकलों पर पूर्णविराम
मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव बोले सांसद रवींद्र पांडेय
 
 गिरिडीह लोकसभा सीट गठबंधन के तहत आजसू के खाते में जाने के बाद से ही क्षेत्र में कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं कि लेकिन उन सभी अटकलों पर रवींद्र पांडेय ने विराम लगाते हुए साफ़ कह दिया कि वह बीजेपी से बगावत नहीं करेंगे।

 रवींद्र पांडेय ने कहा है कि वह आसन्न चुनाव में चुनाव का हिस्सा नहीं बनेंगे बल्कि पार्टी के सच्चे सिपाही बने रह कर पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्र में पुनः बीजेपी की सरकार बननेवाली है। इसलिये वह चुनाव में एनडीएन की सहयोगी दल आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रप्रकाश चौधरी को हर संभव मदद करेंगे।

रवींद्र पांडेय बुधवार को राजधानी रांची स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे और झारखंड के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय से मुलाकात की। हालांकि मंगल पांडेय से उनकी क्या बात हुई इस बात की जानकारी उन्होंने नहीं दी। लेकिन साफ तौर पर यह कहा कि वो चुनाव में हर हाल में आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ बने रहेंगे और उन्हें हर सम्भव मदद करेंगे।

बहरहाल रवींद्र पांडेय के इस बयान के बाद अब साफ हो गया है कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर यूपीए प्रत्याशी जगरनाथ महतो और एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी।

गौरतलब है कि सांसद रवींद्र पांडेय का टिकट कटने के बाद से उनके समर्थक कई प्रकार की अटकलें लगा रहे थे। क्षेत्र में यह चर्चा आम हो गयी थी कि पाण्डेय झामुमो अथवा अन्य कोई दल या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उन्होंने स्वयं ही सारे अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया। उन्होंने साफ़ कहा कि पिछली चुनाव में भाजपा झारखंड के 14 में 12 सीट जीता था इस चुनाव में सहयोगी दल आजसू के साथ मिलकर सभी 14 सीटों को जीतेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें