बुधवार, 27 मार्च 2019

मामा घर से लापता युवती की मिली लाश , हत्या की आशंका

लापता युवती की फंदे से झूलती मिली लाश, हत्या की आशंका

-- होली के दिन से गायब थी युवती

गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित ताराजोरी जंगल में बुधवार को एक युवती का शव पेड़ से झूलती फंदे से लटके मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव से सडांध उठ रही थी। जिससे यह खबर जंगल में लगी आग की तरह पुरे इलाके में फैल गयी।
सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना के एएसआई राजेश कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से निकाल अपनी अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। 

वंही काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मृतका की पहचान 19 वर्षीय मायनो मरांडी के रूप में की।

बताया जाता है कि मृतका मायनो अपने पिता के मरणोपरांत बीते 10 वर्षों से ताराजोरी स्थित अपने मामा के घर ही रहती थी। वह बीते 21 मार्च को होली के दिन से लापता थी। परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे थे। लेकिन उसका कंही पता नहीं चल पाया था और बुधवार को उसका शव पेड़ से फंदे से झूलता बरामद हुआ। शव के पास से दो दुपट्टा, शॉल और चप्पल मिला है।

बहरहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। पुलिस परिजनों से सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि बेंगाबाद थाना के एएसआई राजेश कुमार ने शव की स्थिति को देखकर युवती की हत्या होने की आशंका जाहिर किया है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें