झारखंड में यूपीए महागठबंधन सीट बंटवारे की पेंच सुलझाने की कवायद में जुटा,
** दो-तीन दिन में होगा औपचारिक एलान
** 7-4-2-1 का फॉर्मूला हो सकता है फिक्स
आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर यूपीए महागठबंधन का झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर पेंच सुलझाने की कवायद जारी है. सूत्रों के मुताबिक दो-तीन के अंदर में 7-4-2-1 का फार्मूला सामने आ सकता है. जिसमे 7 सीट कांग्रेस, 4 जेएमएम, 2 जेवीएम और एक सीट आरजेडी के पाले में जा सकता है. दिल्ली में आज से शुरू हुई दो दिवसीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम के साथ- साथ लोकसभा सीटें भी तय हो सकती हैं.
हालांकि यह भी बात सामने आ रही है की कांग्रेस अपने महागठबंधन के साथी जेएमएम, जेवीएम और आरजेडी के लिए अपनी परम्परागत सीटें भी छोड़ सकती है. छोड़े गये सीटों पर घटक दलों को फैसला लेना होगा.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सात सीटें पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने जमशेदपुर सीट साथियों के लिए छोड़ दिया है. जमशेदपुर सीट पर जेएमएम चुनाव लड़ सकता है. हालांकि जेएमएम ने सिंहभूम सीट पर भी दावा ठोक दिया है. जबकि कांग्रेस इस सीट पर गीता कोड़ा को उम्मीदवार बनाना चाह रही है.
उधर गोड्डा सीट को लेकर जेवीएम और कांग्रेस में जिच बरकरार है, जिस पर अंतिम फैसला कांग्रेस को ही लेना है. इस बीच यह भी सुचना मिली है कि आगामी 18 मार्च को जेएमएम कार्यकारिणी की रांची में बैठक होनी, जिसमें प्रत्याशियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा. अब यूपीए महागठबंधन का ऊंट किस करवट बैठता है ,यह तो वक़्त ही बतायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें