शनिवार, 12 दिसंबर 2015

अभिव्यक्ति :- "खूबसूरती"

अभिव्यक्ति :-

"खूबसूरती"



खूबसूरती एक अहसास है,
जहाँ भावना है वही खूबसूरती है
जो दिल को अच्छा लगे,
आँखों को लुभाए - वहीँ खूबसूरती है
खूबसूरती के रूपबदल सकते हैं - अहसास नहीं
खूबसूरती एक सुंदर भावना है,
जो हर दिल अपने नजरिये से अंदाज़े बयां करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें