शुक्रवार, 21 मार्च 2025

गिरिडीह कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय "विकसित भारत युवा संसद" कार्यक्रम सम्पन्न

राज्य स्तरीय "युवा संसद" हेतु 10 प्रतिभागियों का हुआ चयन

गिरिडीह (Giridih)।  भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 1 द्वारा गिरिडीह कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय “विकसित भारत युवा संसद”कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। 
अंतिम दिन "एक राष्ट्र एक चुनाव " विषय पर 60 प्रतिभागियों ने ओजस्वीपूर्ण एवं तथ्यपरक विचार व व्याख्यान प्रस्तुत किया।



निर्णायकों ने विषय से सम्बंधित सारगर्भित, तथ्यपरक व उत्कृष्ट विचार व्यक्त करने वाले दस प्रतिभागियों के चयन राज्य स्तरीय युवा संसद हेतु किया। राज्य स्तरीय युवा संसद हेतु चयनित प्रतिभागियों में श्वेता सिंह, निलेश कुमार मंडल, रिद्धि कुमारी, प्रेरणा कुमारी, सचिन कुमार मिश्र, सूरज कुमार वर्मा, रौनक मिश्र, दीपा कुमारी, संदीप यादव, रवि राज शामिल हैं।

इसके पूर्व दूसरे और अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, निर्णायक मंडली में शामिल श्री आर.के. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सान्याल, सरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ छोटू प्रसाद, अधिवक्ता अमित सिन्हा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सह सचिव डॉ निकिता गुप्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 1 के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस दो दिवसीय जिलास्तरीय कार्यक्रम के अंतिम दिन का मंच संचालन अमित कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सोनू कुमार ने किया। 

कार्यक्रम उपरांत निर्णायक मंडली में शामिल गणमान्य अतिथियों ने सभी युवा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्हें भारत के नव निर्माण में अपना बेस्ट देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी चयनित प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एनएसएस के स्वंयसेवकों एवं आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 1 के स्वयंसेवक सुशांत, अनुराग सागर, सुजल कुमार, सजन पाठक, कौशल सिंह, सुधांशु अग्रवाल, रिया सिंह, काजल कुमारी, काजल मंडल,  सलोनी कुमारी, दीपाली कुमारी, पायल कुमारी, लक्ष्मी कमारी, अंकित कुमार, जय राहुल प्रकाश, लाडली परवीन, चांदनी परवीन, जन्नत, दीपावली, विनीता, अंकित आदि की भूमिका सराहनीय रही।

बीएसएफ जवान के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह Giridih)। पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित एक बीएसएफ जवान के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर मे रखे नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली।



मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान विवेकानंद सिंह फिलहाल ड्यूटी पर तैनात है। जबकि उसके परिवार के अन्य सभी लोग तीर्थस्थल दर्शन करने गए हुए। वहीं उनका छोटा भाई विक्रम सिंह धनवार थाना क्षेत्र के गरडीह स्थित अपने गांव वाले घर पर था। इस दौरान उनका लखारी स्थित घर बंद था। जिसका फायदा उठा चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की शाम जब उनके पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा तो उसकी सूचना बीएसएफ जवान के भाई विक्रम सिंह को दी। घर मे चोरी की सूचना मिलते ही बिक्रम आपने गांव गरडीह से लखारी पहुंचे और घटना कि जानकारी पचम्बा थाना की पुलिस को दी।


बिक्रम सिंह के अनुसार जब पड़ोसियों से उन्हें घर मे चोरी की सूचना मिली तो वह लखारी पहुंचे तो पाया कि घर के मैन गेट का ताला टुटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि आलमारी खुला था और कमरे में कपड़ो के साथ जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे लगभग एक लाख नगदी समेत लगभग सात आठ लाख का जेवरात की चोरी की है। घटना की सूचना पाकर पचम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुई। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।