गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के हरकटवा नदी के पास शुक्रवार की शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टीकोडीह निवासी अर्जुन साव उर्फ पप्पू है। वह बरवाडीह में जय माता मार्बल नामक एक दुकान का संचालक था। जबकि घायलों में राजेश रंजन सिन्हा, नौरंगी साव उर्फ सुराज और मनोज पासवान शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार चार दोस्त एक कार पर सवार हो खुखरा पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक मना कर सभी खुखरा निवासी राजेश रंजन सिन्हा के साथ वापस गिरिडीह लौट रहे थे। इसी दौरान, खुखरा गांधी मोड़ के समीप हरकटवा नदी मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। घटना में अर्जुन साव उर्फ पप्पू की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजेश रंजन सिन्हा, सुराज और मनोज घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एम्बुलेंस से पीरटांड़ सीएचसी भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर घटना की खबर सुनते ही भाजपा नेता रंजीत राय, मिथुन चंद्रवंशी, शुभम पांडेय, कुमार सौरभ, बिरजू मरांडी समेत सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।