साहिबगंज। जिले के तीनपहाड़ थाना के तीनपहाड़ बाईपास मोड और लालबंध के बीच आज दिनदहाड़े दो अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उनके पास मौजूद पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक दलहय निवासी शालिग्राम मंडल के रूप में हुई। वह मंडल कोच नामक बस और पेट्रोल पंप के मालिक थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से घायल शालिग्राम मंडल को तुरंत अनुमंडल अस्पताल, राजमहल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
मंडल कोच बस और पेट्रोल पंप के मालिक की दिनदहाड़े हुई हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। घटना सोमवार 02 दिसम्बर की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख और डीएसपी नितिन खंडेलवाल सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
शीघ्र होगी अपराधियों की गिरफ्तारी : डीएसपी
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बरहरवा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।