गिरिडीह Giridih)। पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित एक बीएसएफ जवान के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर घर मे रखे नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान विवेकानंद सिंह फिलहाल ड्यूटी पर तैनात है। जबकि उसके परिवार के अन्य सभी लोग तीर्थस्थल दर्शन करने गए हुए। वहीं उनका छोटा भाई विक्रम सिंह धनवार थाना क्षेत्र के गरडीह स्थित अपने गांव वाले घर पर था। इस दौरान उनका लखारी स्थित घर बंद था। जिसका फायदा उठा चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार की शाम जब उनके पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा तो उसकी सूचना बीएसएफ जवान के भाई विक्रम सिंह को दी। घर मे चोरी की सूचना मिलते ही बिक्रम आपने गांव गरडीह से लखारी पहुंचे और घटना कि जानकारी पचम्बा थाना की पुलिस को दी।
बिक्रम सिंह के अनुसार जब पड़ोसियों से उन्हें घर मे चोरी की सूचना मिली तो वह लखारी पहुंचे तो पाया कि घर के मैन गेट का ताला टुटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि आलमारी खुला था और कमरे में कपड़ो के साथ जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे लगभग एक लाख नगदी समेत लगभग सात आठ लाख का जेवरात की चोरी की है। घटना की सूचना पाकर पचम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुई। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।