शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लोड एक मालवाहक को किया जब्त

गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सीसीएल के बंद पड़े ओपेनकास्ट माइंस के पीछे हथखुट्टा जंगल के समीप छापाकर अवैध कोयला लोड एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है। जब्त वाहन पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है।



मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अवैध कोयला को मालवाहक पर लादकर तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी थी। जिसकी गुप्त सूचना एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिली। सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के मामले में मुकदमा किया गया है।



बता दें कि सीसीएल के बन्द पड़े कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयला का खनन किये जाने का काम यहां धड़ल्ले से जारी है। कोयला कारोबारी उसका अवैध तरीके से भंडारण करने उसे मालवाहक में लादकर उसे बिहार समेत विभिन्न इलाकों में बेख़ौफ़ हो भेजते है। लेकिन इस बार कोयला कारोबारियों की इस कारस्तानी की की खबर एसपी डॉ बिमल कुमार को मिलने के बाद टीम ने छापा मार कर बिहार भेजे जा रहे मालवाहक वाहन को दबोचने में सफलता पायी।