बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

शिवम स्टील समूह के फैक्ट्रियों में आयकर विभाग का छापा, देर रात गये तक जारी रही छापेमारी

गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह की लौह उत्पादक कंपनी शिवम आयरन एंड स्टील कम्पनी सिसकॉन टीएमटी एवं लाल फैरो में आयकर विभाग की जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। टीम में 50 से अधिक अधिकारी और सुरक्षा बल जवान शामिल थे। अधिकारियों के टीशर्ट में जीएसटी का टैग प्रिंट था। जिससे यह समझा गया कि यह छापेमारी जीएसटी की टीम द्वारा की गई। टीम ने देर रात गये तक समूह की सभी फैक्ट्रियों व संचालक के आवासीय कार्यालय में सर्वे किया और कागजातों को खंगाला। 



केंद्र सरकार के आयकर विभाग से जुड़ी जीएसटी की टीम शिवम समूह के फैक्ट्रियों व घरों पर एक साथ छापेमारी किया। यह टीम मंगलवार को दोपहर बाद करीब चार बजे टीम शिवम स्टील समूह के फैक्ट्रियों व आवासीय कार्यालय में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने उदनाबाद स्थित शिवम स्टील समूह की तीन फैक्ट्री, सत्यम शिवम सुंदरम के साथ ही शहर के बाभनटोली स्थित आवासीय कार्यालय में कार्रवाई की। 



बिहार के पटना से विजलेंस ब्यूरो के अधिकारियों की टीम ने सभी स्थानों पर एक साथ सर्वे की कारवाई में शुरू की। इस दौरान अधिकारियों ने शिवम स्टील समूह के औद्योगिक क्षेत्र के जमबाद स्थित मुख्य फैक्ट्री शिवम फैक्ट्री के ऑफिस को सील कर दिया। साथ ही ऑफिस के सारे कर्मियों के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया। यहां तक कि फैक्ट्री के गार्ड के मोबाइल को भी जब्त कर लिया।


छापेमारी में टीम में  50 से अधिक अधिकारियों के अलावे अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे। जिसमें बिहार के अलावे झारखंड के अधिकारी भी है। टीम ने देर रात गये तक फैक्ट्रियों में छापेमारी की कार्रवाई की और कागजातों को खंगाला। छापेमारी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। टीम में शामिल अधिकारियों ने इस सम्बंध में कुछ भी बताने से गुरेज किया। वहीं फैक्ट्री के संचालकों शंभु अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल व प्रमोद अग्रवाल का भी मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उन सबों से भी सम्पर्क नहीं हो पाया। आशंका जतायी जा रही है कि केंद्र सरकार के आयकर विभाग से जुड़ी जीएसटी के मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी के मामले की जांच करने टीम ने यह छापेमारी की है।