शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सरकार देगी डेढ़ लाख तक का मुफ्त इलाज

नई दिल्ली New Delhi)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कैशलेस उपचार योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर हादसे के 24 घंटे के अंदर पुलिस को सूचना दे दी जाती है तो सरकार 1.5 लाख तक के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. यह योजना किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहनों के कारण होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी. हिट एंड रन के मामलों में भी पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा.



राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए , पुलिस, अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आदि के समन्वय से कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन एजेंसी होगी. कार्यक्रम को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (ईडीएआर) एप्लिकेशन और एनएचए की लेनदेन प्रबंधन प्रणाली की कार्यक्षमता को मिलाकर एक आईटी मंच के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा.

नाबालिग बच्ची संग सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार, दो फरार

जमशेदपुर (Jamshedpur)। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताये जाते है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

घटना सिदगोड़ा वर्कर्स फ्लैट में 31 दिसंबर की रात उस वक्त घटित हुई जब उस रात पीड़िता घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी। अन्यथा पूरे परिवार को जान से हाथ धोने की चेतावनी दी।



घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी सहमी रहने लगी।  हालांकि उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले संतोष यादव, रुपचंद्र और कल्लाह तीनों आरोपी पीड़िता के परिचित होने के कारण उंनका पीड़िता के घर घटना के बाद भी आना-जाना जारी था। लेकिन पीड़िता अब उनके सामने आने से डरती थी।

परिवार के लोगों ने जब पीड़िता से उसके इस व्यवहार का कारण पूछा तो पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिवार को बतायी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिवार वाले गुरुवार को सिदगोड़ा थाना पहुंचे और संतोष यादव, रुपचंद्र और कल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 


वहीं पीड़िता और परिवार के लोगों के बयान पर पुलिस ने थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। देर रात गये पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।