गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के बिरनी प्रखण्ड के शाखाबरा पंचायत अंतर्गत परतापुर में मंगलवार को पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हालांकि बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष कुमार ने अपने सूझबूझ से मामले को सलटाकर ग्रामीणों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव में खाता संख्या 41,प्लॉट 785,रकबा 13.40 एकड़ सरकारी जमीन है। जिसे ग्रामीण अड़वार, चारागाह, खेलकूद मैदान आदि में प्रयोग करते आ रहे हैं। उस जमीन के कुछ भाग पर गाँव के ही रामेश्वर यादव, सहदेव यादव, टूपलाल यादव, देवकी महतो द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे लोगों का कोई दखल कब्जा भी नही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में कुछ लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया था। हालांकि ग्रामीणों ने ततपरता दिखाते हुए अंचलाधिकारी से शिकायत कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। वर्ष 2022 में अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से उक्त जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, परन्तु किसी ने नही किया। वर्ष 2024 के बीते माह सितंबर-अक्टुबर में पुनः नामित ब्यक्तियों द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण कार्य किया जाने लगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से की और पुनः निर्माण कार्य बन्द हो गया।
इस प्रकार कई बार निर्माण कार्य प्रारम्भ और बन्द होता रहा। बीते एक सप्ताह पूर्व भी निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की। अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया ने राजस्व कर्मचारी प्रताप कुमार को निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया और निर्माण कार्य रुका। परन्तु कर्मचारी की अनुपस्थिति में पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता था।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अंचलाधिकारी से शिकायत करने पर अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया ने भरकट्टा ओपी को निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा। इसी के आलोक में भरकट्टा ओपी एसआई संतोष दुबे मंगलवार सुबह निर्माण स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य कर रहे सहदेव यादव को ग्रामीणों के बीच पकड़ लिया और 200 मीटर दूरी पर ही छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने रकम लेकर छोड़ दिया और पुलिस से सवाल करने लगे। तभी एसआई संतोष दुबे अपने पास सर्विस रिवाल्वर ग्रामीणों पर तान दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
हालांकि सूचना पाकर भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज भी घटनास्थल पहुँचे। एसडीएम संतोष गुप्ता को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। एसडीएम ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान घटना स्थल पर दर्जनों महिला समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।