मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

जोनल युवा उत्सव में स्कॉलर बीएड कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया गिरिडीह को गौरवांवित

गिरिडीह। हजारीबाग के संत कोलम्बस कॉलेज में  दो दिवसीय जोनल युवा उत्सव 2024 सम्पन्न हुआ। यह युवा उत्सव कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा खेलकूद निदेशालय झारखण्ड सरकार द्वारा संयुक्त से आयोजित था। इस प्रतियोगिता में गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो दो पुरस्कारों पर कब्जा जमा न केवल अपने कॉलेज को गौरवांवित किया है, बल्कि गिरिडीह जिला का भी नाम रोशन किया है।



बता दें कि बीते दिनों गिरिडीह में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रतिभागियों ने सामुहिक लोकनृत्य व एकल लोक नृत्य तथा सामुहिक लोकगीत व एकल लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जोनल स्तरीय युवा उत्सव के लिये चयनित हुए थे। जहां सबों ने काफी उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर दर्शकों व निर्णायकों का मन मोह लिया।


उक्त जोनल स्तरीय युवा उत्सव में एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्रशिक्षु छात्रा सुनंदनी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय पुरस्कार हासिल की।

वहीं सामुहिक लोकनृत्य में काजल कुमारी के नेतृत्व में श्रेया सिन्हा, उमा मुर्मु, उषा किरण, सबिता मुर्मु, अरुण कुमार मुर्मू, शीतल हेम्ब्रम, अजय मरीडी और मुन्ना सोरेन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय पुरस्कार पर कब्जा जमा अपने कॉलेज को गौरवांवित करते हुए पुरे गिरिडीह जिले का नाम रोशन किया। 

कॉलेज प्रबंधन ने सभी विजेता प्रतिभगियों के साथ केक काट एवं मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जता सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामना दिया।



मौके कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी प्रतिभागियों को केक खिला उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं की अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्हें अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने एवं जीवन में सफलता हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होता है।


प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने युवाओं से ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और युवाओं के प्रेरणाश्रोत महान् दार्शनिक व आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपनाने की अपील की।


झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से, परीक्षा प्रोग्राम सूची जारी

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2025 की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी।


परीक्षा समय-सारणी:

मैट्रिक (10वीं): सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

इंटर (12वीं): दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक


एडमिट कार्ड जारी:

परीक्षार्थियों कस एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा।


परीक्षा पैटर्न और भागीदारी:
परीक्षा पुराने पैटर्न पर आधारित होगी। इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में लगभग 6 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। JAC ने सभी विद्यार्थियों से समय पर तैयारी पूरी करने और परीक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।