सोमवार, 2 दिसंबर 2024

बिहार झारखण्ड की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 8600 किलो जावा महुआ व 350 लीटर अवैध शराब जब्त


भारी मात्रा में अवैध शराब, जावा महुआ एवं शराब बनाने का उपकरण जब्त


गिरिडीह। झारखण्ड एवं बिहार के उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। यह छापेमारी गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखण्ड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान टीम ने 8 हजार 600 किलो जावा महुआ एवं 350 लीटर अवैध चलाई शराब जब्त किया।



जानकारी के अनुसार झारखण्ड और बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय थाना के सहयोग से थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र के कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन के मदद से छापामारी की। इस छापामारी दल का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।



इस दौरान ड्रोन के मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके उपरांत अवैध शराब के अड्डे तक पहुंच अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एव भट्टी को नष्ट किया गया। वहीं इस दौरान टीम ने 8600 किग्रा जावा महुआ एवं 350 लीटर अवैध चलाई शराब जब्त किया। इस मामले में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। 


इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के अलावे बिहार के नवादा जिले के उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोकायनयनपुर, अमित कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी थानसिंहडीह, नीरज कुमार, मध निषेध विभाग नवादा,बिहार के ड्रोन प्रभारी के साथ काफी संख्या मर सशस्त्र बल के जवान  शामिल थे।


अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े बस व पेट्रोल पम्प मालिक की गोली मार की हत्या


मंडल कोच नामक बस व पेट्रोल पंप के मालिक थे मृतक शालिग्राम मंडल 

साहिबगंज। जिले के तीनपहाड़ थाना के तीनपहाड़ बाईपास मोड और लालबंध के बीच आज दिनदहाड़े दो अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उनके पास मौजूद पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। 


घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक दलहय निवासी शालिग्राम मंडल के रूप में हुई। वह मंडल कोच नामक बस और पेट्रोल पंप के मालिक थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से घायल शालिग्राम मंडल को तुरंत अनुमंडल अस्पताल, राजमहल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 


सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

मंडल कोच बस और पेट्रोल पंप के मालिक की दिनदहाड़े हुई हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। घटना सोमवार 02 दिसम्बर की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख और डीएसपी नितिन खंडेलवाल सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। 


शीघ्र होगी अपराधियों की गिरफ्तारी : डीएसपी

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बरहरवा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।