सोमवार, 2 दिसंबर 2024

झारखंड विधानसभा के सचिव नियुक्त किये गए माणिक लाल हेंब्रम


रांची। झारखंड विधानसभा के नये सचिव के पद पर माणिक लाल हेंब्रम को नियुक्त किया गया है।


माणिक लाल हेंब्रम 01 दिसंबर से अगले आदेश तक झारखंड विधानसभा के सचिव के पद पर बने रहेंगे। 



बता दें कि माणिक लाल हेंब्रम पिछली सरकार में झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव के पद पर काबीज थे। बर्तमान सरकार ने उन्हें सचिव के पद पर नियुक्त किया है।


धनबाद के वासेपुर में फायरिंग, अपराधियों ने गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम पर की फायरिंग

बाल-बाल बचा नसीम,जांच में जुटी है पुलिस


धनबाद। जिले के वासेपुर इलाके में रविवार देर शाम फायरिंग की घटना घटी है। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नौशाद आलम दो थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 


पीड़ित के परिजनों और प्रत्यक्ष दर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ सोनू खान के ऊपर फायरिंग की गई। जिसमें नसीम खान बाल-बाल बच गया है।

कैसे हुई घटना

रविवार देर शाम नसीम खान ऊर्फ सोनू खान अपनी बाइक से घर जा रहा था। भूली मोड़ अलीपुर के पास पीछे से अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि फायरिंग की इस घटना में नसीम खान बाल-बाल बच गए हैं, उन्हें गोली नहीं लगी है। वहीं फायरिंग करने वाले अपराधी मौके से फरार हो गये हैं। नसीम खान फिलहाल अपने घर में सुरक्षित बताया जा रहा हैं। 


नसीम से मिले डीएसपी ली घटना की जानकारी

डीएसपी नौशाद आलम ने नसीम खान व उनके परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित नसीम खान से घटना की पूरी जानकारी  डीएसपी को दी। वहीं घटना के बाद पुलिस की एक टीम वासेपुर इलाके में कैंप कर रही है। 

मीडिया से बातचीत के दौरान डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि वासेपुर में फायरिंग की सूचना मिली थी। यहां पर कमर मखदूमि रोड के रहने वाले नसीम खान के ऊपर अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।