शुक्रवार, 15 मार्च 2019

शुरू हुआ खरमास , महीने भर नहीं होंगे मांगलिक कार्य

आज से शुरू हुआ खरमास, 14 अप्रैल तक वर्जित रहेगा शुभ कार्य




15 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा खरमास
 खरमास (मलमास) आज 15 मार्च से शुरू हो गया है. इस मुहूर्त के लगते ही सभी शुभ कार्यों पर आज से ब्रेक लग जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि खरमास को शुभ नहीं माना गया है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मलमास या खरमास का महीना शुभ नहीं होता है. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करने से परहेज करना चाहिए.
इसे अधिकमास या पुरुषोत्तममास भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक़, तीन साल बाद मलमास का महीना पड़ता है. जिस मास में सूर्य की संक्रांति नहीं होती है उस मास को मलमास माना जाता है. आइए जानते हैं इस दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए.

खरमास के दौरान क्या ना करें?

-खरमास में शादी जैसा शुभ कार्य बिल्कुल भी नहीं होता है.

-खरमास के दौरान कुछ नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है.

-खरमास के प्रारंभ होने के बाद घर या किसी अन्य भवन का निर्माण पूर्णतः वर्जित है. इस दौरान भवन निर्माण सामग्री लेना भी अशुभ होता है.

-विवाह और उपनयन जैसे शुभ संस्कार भी इस दौरान पूर्णतः वर्जित रहते हैं. इसके अलावा गृह प्रवेश जैसे कार्य भी इस दौरान नहीं होने चाहिए.

- इस महीने किसी संपत्ति अथवा भूमि की खरीद भी बेहद अशुभ होती है. इस महीने के दौरान इससे बचना चाहिए.

-खरमास की शुरुआत के बाद नया वाहन खरीदने से भी बचना चाहिए.

खरमास की अवधि किसी भी शुभ कार्य के लिए अशुभ मानी जाती है. इसी कारण इस दौरान सारे महत्वपूर्ण कार्य जैसे शादी, यज्ञोपवीत, गृहप्रवेश इत्यादि नहीं आयोजित किए जाते. खरमास का पालन मुख्य रूप से उत्तर भारत में बिहार झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किया जाता है.

आखिर इसके पीछे क्या है कारण?
प्राचीन खगोलशास्त्र के अनुसार हिंदू पंचांग की गणना की जाती है. इसके अनुसार जब सूर्य 12 राशियों का भ्रमण करते हुए बृहस्पति की राशियों धनु और मीन में प्रवेश करता है, तो अगले 1 महीनों तक खरमास रहता है. इन 30 दिनों की अवधि को शुभ नहीं माना जाता है.
सूर्य प्रत्येक राशि में एक माह रहता है. इस हिसाब से 12 माह में वह 12 राशियों में प्रवेश करता है. सूर्य का भ्रमण पूरे साल चलता रहता है.



गुरुवार, 14 मार्च 2019

देवघर में मुम्बई पुलिस का छापा, तीन साइबर क्रिमनल गिरफ्तार

 मुंबई पुलिस का देवघर में छापा, सोनारायठाढ़ी से तीन साइबर क्रिमनल गिरफ्तार।


मुंबई के सैनी थानांतर्गत दर्ज साइबर क्राइम के कांड संख्या 385/18 के मामले में मुंबई पुलिस ने देवघर में छापेमारी की। यह छापेमारी देवघर के सोनारायठाढ़ी में की गई। छापेमारी के दौरान तीन लोगों की गिरफ्तार किया गया है।

 सोनारायठाढ़ी थानांतर्गत दोंदिया नावाडीह के रहने वाले 22 वर्षीय राजकुमार, 25 वर्षीय मिलन कुमार सुंदरम और 19 वर्षीय राजकुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने यूपीआई के माध्यम से एक लाख रुपये की ठगी के मामले में यह गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोबाइल फोन, 4 बैंक पासबुक और एक एटीएम कार्ड जब्त किया है।

 देवघर एसपी एनके सिंह ने उक्त जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई यह छापेमारी मुंबई पुलिस और देवघर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई थी।

7-4-2-1 के फार्मूले के साथ झारखण्ड में यूपीए महागठबंधन लड़ेगा चुनाव

झारखंड में यूपीए महागठबंधन सीट बंटवारे की पेंच सुलझाने की कवायद में जुटा, 

    

** दो-तीन दिन में होगा औपचारिक एलान

** 7-4-2-1 का फॉर्मूला हो सकता है फिक्स


आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर यूपीए महागठबंधन का झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर पेंच सुलझाने की कवायद जारी है. सूत्रों के मुताबिक दो-तीन के अंदर में 7-4-2-1 का फार्मूला सामने आ सकता है. जिसमे 7 सीट कांग्रेस, 4 जेएमएम, 2 जेवीएम और एक सीट आरजेडी के पाले में जा सकता है.  दिल्ली में आज से शुरू हुई दो दिवसीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम के साथ- साथ लोकसभा सीटें भी तय हो सकती हैं.

हालांकि यह भी बात सामने आ रही है की कांग्रेस अपने महागठबंधन के साथी जेएमएम, जेवीएम और आरजेडी के लिए अपनी परम्परागत सीटें भी छोड़ सकती है. छोड़े गये सीटों पर घटक दलों को फैसला लेना होगा.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सात सीटें पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने जमशेदपुर सीट साथियों के लिए छोड़ दिया है. जमशेदपुर सीट पर जेएमएम चुनाव लड़ सकता है. हालांकि जेएमएम ने सिंहभूम सीट पर भी दावा ठोक दिया है. जबकि कांग्रेस इस सीट पर गीता कोड़ा को उम्मीदवार बनाना चाह रही है.

उधर गोड्डा सीट को लेकर जेवीएम और कांग्रेस में जिच बरकरार है, जिस पर अंतिम फैसला कांग्रेस को ही लेना है. इस बीच यह भी सुचना मिली है कि आगामी 18 मार्च को जेएमएम कार्यकारिणी की रांची में बैठक होनी, जिसमें प्रत्याशियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा. अब यूपीए महागठबंधन का ऊंट किस करवट बैठता है ,यह तो वक़्त ही बतायेगा।

गिरिडीह में छह साइबर अपराधी धराये

साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, आधे दर्जन सायबर अपराधी गिरफ्तार।

गिरिडीह : साइबर क्रिमिनलों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार साइबर सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित कर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमरी कर पुलिस ने सभी नटवरलालों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। छापेमारी में साइबर सेल के अलावे स्थानीय पुलिस की टीम सहयोग कर रही थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल एटीएम समेत कई सामग्रियाँ भी बरामद की हैं।

मिले कई अहम सुराग :
बुधवार की शाम को एक प्रेस वार्ता कर साइबर सेल के डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने इस मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम गठित कर बेंगाबाद के डाकबंगला, बिशनपुर और बांसजोर में छापेमरी की गई और सभी आरोपियों को जाल बिछाकर दबोचा गया। डीएसपी ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है। पुलिस को साइबर अपराध के मास्टरमाइंड का पता गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा मिला है, और इसके खिलाफ कई सबूत भी हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस धंधे में शामिल एक सफेदपोश का चेहरा सामने आया है, जो साइबर अपराधियों को संरक्षण देने और इनके साथ मिली भगत कर कमीशन खाने का काम करते हैं। बताया कि इन अपराधियों का तार एक मुखिया पति से जुड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस टीम सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। जल्द ही सरगना का पर्दाफाश किया जाएगा।

 गिरफ्तार साइबर क्रिमनलों में शामिल है :
साइबर अपराध के खिलाफ इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर से प्रवीण मंडल, टिकलटो से कुलदीप पंडित, डाकबंगला से दिलीप कुमार, बांसजोर से संजय मंडल और सुनील मंडल के अलावे मधुपूर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया है।

 बरामद सामग्रियाँ :
बताया गया कि सभी अपराधियों के पास से कई कई आपत्तिजनक सामग्रियाँ बरामद की गई हैं। जिसमें सात स्मार्ट फ़ोन, अलग अलग बैंकों के छह डेबिट कार्ड के अलावे बैंक पासबुक समेत मनी ट्रंजेक्शन का प्रमाण भी पाया गया है। पुलिस की टीम गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई है, ताकि अपराधियों के जुड़े तार के तह तक पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

बुधवार, 13 मार्च 2019

गिरिडीह में लगा निषेधाज्ञा ,धारा 144 लागु

गिरिडीह में लगा चुनाव के मद्दे नजर निषेधाज्ञा, धारा 144 लागु

गिरिडीह।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये गये लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया।इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव, झारखण्ड, रांची के द्वारा भी इसकी घोषणा कर दी गई है।

वंही गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र में भी शांति-व्यवस्था कायम रखने के निमित सदर अनुमण्डल दण्डाधिकारी राजेश प्रजापति द्वारा भी द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक गिरिडीह में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी राजेश प्रजापति द्वारा इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया।

घातक हथियार या विष्फोटक पदार्थ लाने पर होगा प्रतिबंध

जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण अनुमण्डल क्षेत्र में किसी प्रकार के घातक हथियार, आग्नेयास्त्र या विस्फोटक पदार्थ लाने व ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्तव्य पर तैनात पुलिस बल पर, नेपालियों द्वारा खुखरी धारण तथा सिखों द्वारा कृपाण करने पर लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त सरकारी अर्द्धसरकारी व स्थानीय संकायों जैसे महाविद्यालय, उच्च विद्यालय, प्राथमिक, मध्य एवं बुनियादी विद्यालयों एवं किसी भी आम भूमि पर किसी प्रकार का आम सभा का आयोजन करने तथा पूरे अनुमण्डल क्षेत्र में जुलूस निकालने पर मनाही कर दी गई है। यह निषेधाज्ञा शव-यात्रा, शादी विवाह सहित अन्य मांगलिका कार्य पर लागू नहीं होगा।

रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र होंगे प्रतिबंधित

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि दस बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित किया जाता है। इस नियम में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या धार्मिक स्थलों को छूट दी गई है। लेकिन मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा या अन्य पूजा स्थल पर से निर्वाचन प्रचार प्रतिबंधित किया गया है।

सार्वजनिक व सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर पम्पलेट साटने पर होगी पाबंदी

जारी आदेशानुसार किसी सार्वजनिक, सरकारी या किसी व्यक्तिगत सम्पत्ति पर नारा लिखना, पोस्टर व पम्पलेट साटना, झंडा टांगना, सार्वजनिक सड़कों पर बैनर लगाना, Hहोर्डिंग लगाना, तोरण द्वार लगाने पर प्रतिबंध किया जाता है। आदेश में इस बात के लिए साफ हिदायत दी गई है कि किसी भी उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना है, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो। इसके अतिरिक्त किसी उम्मीदवार के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, जिसका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रियाकलापों से न हो और न ही ऐसे आरोप लगाये जाने चाहिए है।

चुनावी सभा में गड़बड़ी उत्पन्न करना आचार संहिता का होगा उल्लंघन

किसी चुनाव सभा में गड़बड़ी करना या विघ्न डालना भी आदर्श आचार संहिता का उल्लघन माना जाएगा। मतदान के दिन तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभा करना वर्जित किया जाता है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को रिश्वत या किसी प्रकार का पारितोषिक देना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आएगा। वहीं मतदाता केन्द्र के 100 मीटर के अन्दर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना या मत संयाचना करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने या ले जाने के लिए वाहनों का उपयोग करना वर्जित किया जाता है।

प्रत्याशी व उसके समर्थक द्वारा नशीले पदार्थ का बांटना दंडनीय अपराध

मतदाताओं का प्रतिरूपण करना अर्थात गलत नाम से मतदान का प्रयास करना दण्डनीय है। मतदान के दो दिन पूर्व से लेकर मतदान के दिन तक किसी उम्मीदवार द्वारा न तो शराब एवं अन्य नशीली पेय पदार्थ खरीदी जाए और न ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को भी ऐसा करने से रोकना होगा। किसी हाट, बाजार या भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा के आयोजन के लिए सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही स्थानीय पुलिस थाने को ऐसी सभा के आयोजन की पूर्व सूचना देना भी आवश्यक है।


धनबाद में बैंक से दिनदहाड़े दस लाख की लूट

 दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक में डकैती



                  धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित  बैंक ऑफ़ इण्डिया के शाखा से हथियारबन्द अपराधियों दिनदहाड़े दस लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बिग बाजार के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को बुधवार को डकैतों ने अपना निशाना बनाया और लगभग 10 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गये। 10-12 की संख्‍या में आये डकैतों ने हथियार के बल पर इस डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान डकैत बैंक में तैनात सुरक्षागार्ड का भी हथियार ले भागे। डकैत बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये।

घटना की सुचना मिलते ही एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी बैंक पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस बैंक के पास स्थित दुकानों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला रही है। इसी क्रम में पुलिस को बैंक ऑफ इंडिया के ऊपरी मंजिला की सीढ़ी पर एक हथियार मिला है। वंही बैंक के गार्ड का भी हथियार बरामद हो गया है। जाँच के क्रम में पुलिस ने दो देसी बम भी बैंक से बरामद किया है।

समझा जाता है कि डकैत पूरी तैयारी के साथ आये थे। कुछ गड़बड़ होने की स्थिति में दहशत फैलाने के लिये हथियार के अलावे बम भी साथ लाये थे। हालांकि जाते-जाते डकैत बम और हथियार बैंक परिसर में ही छोड़कर फरार हो गये है। बहरहाल  पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये जिले की सभी सीमाओं को सील कर छापेमारी भी की जा रही है।

अन्तर्राजीय ठग गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन धराये

अन्तर्राजीय ठग गिरोह के तीन शातिर धराये, भेजे गये जेल


                   उज्ज्वला योजना की गैस देने के बहाने ग्रामीणों की अंगूठा निशानी व आधारकार्ड लेकर खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह का गोड्डा पुलिस ने न केवल पर्दाफाश किया बल्कि इस गिरोह के तीन शातिरों को भी धर दबोचने में सफलता पायी है।                  पुलिस ने इनके पास से नौ मोबाइल, कई बैंक पासबुक,  एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, दो लैपटॉप, एक बोलेरो और एक मारुती जेन के अलावा  21 हजार रुपये नगद भी बरामद किये हैं।

 

एसपी गोड्डा शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से गोड्डा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उज्ज्वला योजना का गैस देने के बहाने उनके आधार कार्ड को स्कैन करके अंगूठे का निशान लेकर बैंक खाते से पैसे चोरी कर रहा था। बताया कि पुलिस को ऐसे मामलों की बराबर सूचना आ रही थीं और यह गैंग पुलिस के लिए चुनौती बना था।

 एसपी के अनुसार यह एक अन्तरराजीय ठग गिरोह है, जिसके तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों में दो बिहार के और झारखण्ड है। जिसमे सोनू कुमार बिहार क्र सलेमपुर पीरपैंती का निवासी है जबकि सुमन श्रीवास्तव इशिपुर भागलपुर का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी विकास कुमार दास झारखण्ड के श्रीमतपुर महगामा का निवासी है। सभी गिरफ्तार ठगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस की रेड, भारी मात्रा में शराब किया नष्ट

पुलिस ने दर्जनाधील घरों में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब किया नष्ट

गिरिडीह।  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा गांव एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर महुआ शराब नष्ट किया है।  मौके से पुलिस ने काफी मात्रा में जावा महुआ के साथ शराब बनाने के समान  यथा -जार आदि जब्त किया है। 

सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस नाथु सिंह मीणा के संयुक्त नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम पूरे गांव को करीब दो घंटे तक खंगाला और गांव के हर घर की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गडरमा के करीब एक दर्जन घर में अवैध महुआ शराब को बनते देख अधिकारी भी हैरान हो गये। गांव के हर घर में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाया जा रहा था।


छापेमारी के दौरान एसडीपीओ उरांव और थाना प्रभारी घरों में घुसकर महुआ शराब को नाली में बहा दिया और घरों में रखे जावा महुआ और समानों को भी नष्ट किया। 

तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने गांव के कई ऐसे घरों को भी खंगाला, जहां से महुआ शराब का गंध मिल रहा था। हालांकि ऐसे घरों में शराब तो नहीं दिखी। लेकिन शराब बनाने के सामान जरूर नजर आया। इसके बाद सामानों को जब्त कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जानकारी मिली कि गांव में महुआ शराब बनाने का काम काफी महीनों से चल रहा था। लेकिन अब तक उत्पाद विभाग ने गडरमा गांव में छापेमारी नहीं की गयी है।

पाँच पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

पीएलएफआई का पांच नक्सली गिरफ्तार, असलहे समेत अन्य सामान बरामद


                             मंगलवार को रामगढ़ पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। ये सभी नक्सली लेवी वसूलने के लिए उखाड़ बेडेवा जंगल में जमा हुये थे। जंहा से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली, 3 मोबाइल बरामद किया है। 

बताया गया कि रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी को गुप्‍त सूचना मिली थी कि उखाड़ बेडेवा जंगल में पीएलएफआई के नक्‍सली लेवी वसूलने के लिए जमा हुये है। इसी सूचना के आधार पर एसपी ने रजरप्‍पा, कुजू और मांडू पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसपी के निर्देश के आलोक में तीनों थाना की पुलिस ने एक रणनीति के तहत कार्रवाई कर जंगल से पांच पीएलएफआई नक्‍सलियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया है।  गिरफ्तार नक्‍स‍लियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हुये कोर्ट में पेश, मिली जमानत

झाविमों सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने किया कोर्ट में सरेंडर , मिली जमानत



                झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पलामू जिले के मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में वर्ष 2011 मे धारा 144 के उल्‍लंघन मामले में मंगलवार को पेश हुये। मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में मजिस्‍ट्रेट दीपक कुमार की अदालत में उन्हें उक्त मामले में जमानत मिल गई है।

गौरतलब है कि मेदिनीनगर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार की अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कुर्की जब्‍ती वारंट जारी किया था। जिसके बाद बाबूलाल मरांडी आज अदालत में पेश हुए, जहां अदालत ने उन्‍हें जमानत दे दी।

मालूम हो कि 28 अप्रैल 2011 को मेदिनीनगर में धारा 144 लागू किया गया था। 29 अप्रैल 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक पर अतिक्रमण से प्रभावित लोगों के साथ बैठक की थी।

इस मामले में धारा 144 का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तत्कालीन अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) मुकुल पांडेय ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 8 फरवरी 2017 को बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से कुर्की जब्‍ती का आदेश किया गया। बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट का सम्‍मान करते हुये वह मंगलवार को सिविल कोर्ट में हाजिर लगायें और उन्हें जमानत मिल गयी है।

सोमवार, 11 मार्च 2019

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने जिला प्रशासन तैयार : उपायुक्त

मतदान का प्रतिशत बढ़े जिला प्रशासन का होगा प्रयास : उपायुक्त

         दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में भय मुक्त माहोल में लोकसभा का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़े जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा। उपायुक्त श्री कुमार सोमवार को समाहरणालय सभागार में चुनाव के मद्दे नजर आयोजित होने वाले अपने पहले पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि जनभागीदारी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण होता है। ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। बताया कि दुमका जिले में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र में 1891 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। चुनाव से संबंधित सभी कोषांग का गठन कर दिया गया है।

 आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कोई भी अनजाने में भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से कोषांग का गठन किया गया है। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति जिला प्रशासन की नजर से नहीं बच सकेगा। 

 कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी लिखें सोच समझ कर लिखें।  उन्होंने बताया कि चुनाव के सभी प्रक्रिया की तिथि निर्धारित है। जिले में अंतिम चरण में  मतदान होना है। चुनाव के दौरान जिले में हो रही हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी।
उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर भी जिला प्रशासन की नजर रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने टॉल फ्री नंबर 1950, सी विजील, सुगम, सुविधा एवं समाधान मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह तैयार : एसपी

मौके पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं। समय समय पर आने वाले निर्देशों के अनुसार अन्य तैयारियों के लिए भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।  इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बतायी।



पुलिस ने किया हत्याकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने किया 48 घन्टे के भीतर हत्याकांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
              

               बीते 9 मार्च की रात धनबाद जिले के झरिया लोदना मोड़ के समीप देशी शराब दूकान के सेल्समेन भोला सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी।  घटना के महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने इस काण्ड का उद्भेदन कर इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।  उक्त जानकारी एक प्रेस वार्ता कर धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने दी।

उन्होंने बताया की इस कांड में तीन लोग अमित रवानी (24वर्ष), संदीप यादव (24 वर्ष), संटू कुमार रवानी (25वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, 4 ज़िंदा गोली, 1 खोखा, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गयी।

गिरफ्तार अपराधियो  से पुलिस गहन पूछ-ताछ में जुटी है। साथ ही उन सबों के पिछले अपराधिक रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि घटना के महज़ 48 घण्टे के भीतर मामले का उद्भेदन होने से आम लोगों में पुलिस का विश्वास का बढ़ गया है।