गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
गिरिडीह: पत्नी की गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित कालिका कुंज कॉलोनी में एक पति ने अपनी विवाहिता पत्नी की हत्या कर दी। फिर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मृतका का ससुराल बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह है जबकि उसका मायका आरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचडीबी फाइनांस कंपनी गिरिडीह में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत जयशंकर बालाजी अपनी पत्नी सुविति और 14 माह के एक बच्ची के साथ कालिका कुंज कॉलोनी में अभिमन्यु तिवारी के मकान में किराए पर रह रहा है।
जयशंकर ने सोमवार की रात पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी की स्वभाविक मौत हो गयी है। पति के अनुसार मामला यूडी केश का था लेकिन जब प्रशिक्षु आईपीएस और पुलिस निरीक्षक ने छानबीन शुरू की तो मौत पर शक गहराने लगा। मृतका सुविति के गर्दन में पुलिस को मोटा काला दाग मिला साथ ही सर में भी चोट के निशान भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने घर का जायजा लिया।जिस दौरान घर से एक बेल्ट बरामद किया गया है।
पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में जयशंकर ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे शक था कि उसकी पत्नी फोन पर किसी पराये युवक से बात करती है।
लॉकडाउन में भी उसकी पत्नी लगातार फोन पर चिपकी रहती और युवक से बात करती थी। रात में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई उसके बाद उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले पर पुनि रत्नेश ने कहा कि अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे स्वभाविक मौत दिखाने का प्रयास किया गया था लेकिन सही अनुसंधान से मामला सामने आ गया।