अजूबे बच्चे ने को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
एक सिर ,दो नाक, दो मुंह, चार ऑख वाले बच्चे ने लिया जन्म
बिहार प्रदेश के समस्तीपुर जिलान्तर्गत विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तफापुर बरैयागाछी मे गुरुवार की सुबह एक अजूबे बच्चे ने जन्म लिया है। बच्चे का गर्दन और सिर एक है लेकिन मुंह दो, नाक दो, आंख चार है।
उक्त अजूबे बच्चे की जन्म की खबर जंगल में लगी आग की तरह पुरे इलाके में फैल गयी। उक्त बच्चे को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय लोगो ने बताया कि मुस्तफापुर पंचायत के बरैयागाछी निवासी अर्जुन पासवान उर्फ छोटन पासवान की पुत्री को बुधवार की रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई और आज गुरुवार की सुबह उसने एक अजूबे बच्चे का जन्म दिया।
हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद बच्चा इस संसार मे नही रहा। उसकी मौत हो गयी। बताया गया कि उक्त बच्चे ने अपने ननिहाल में जन्म लिया था। बच्चे के पिता का नाम शत्रुघ्न पासवान बताया गया जो बिरनामा निवासी हैं।
उक्त अजूबे बच्चे की चर्चा गांव मे लगी आग की तरह फैल गई है। उसे देखने लोगो का ताँता लगा हुआ है। महिला-पुरुष-बच्चे सभी वर्ग के लोगों के साथ दूर दूर के गांव के लोग भी उसे देखने पहुंच रहे हैं। लोगों के बीच उस बच्चे को लेकर तरह-तरह चर्चा हो रही है। कुछ लोग उसे भगवान का अवतार मानकर उसकी पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं।