मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

मृतक बस चालक की पत्नी को मिला बतौर मुआवजा तीन लाख का ड्राफ्ट

गिरिडीह (Giridih)। प्रयागराज महाकुंभ में तबियत बिगड़ने के बाद बस चालक की मौत हो गयी थी। बस चालक गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी राजेंद्र राम उर्फ बंटी था। बस चालक के मौत के बाद बस संचालक ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल मृतक की विधवा पत्नी को एक लाख रुपये नगद प्रदान किया था। वहीं बतौर मुआवजा पुनः सहायता राशि के रूप में मृतक की पत्नी को तीन लाख रुपये का ड्राफ्ट दिया गया।


बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी राजेंद्र राम उर्फ बंटी बीते 27 जनवरी को दिलीप मोटर्स कम्पनी का बस से सवारी लेकर प्रयागराज महाकुंभ गये थे। जहां महाकुंभ में स्नान के बाद 29 जनवरी को अचानक राजेंद्र राम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज हेतु वहीं एक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के क्रम में बीते 1 फरवरी को उनकी मौत हो गई। परिजनों को जब सूचना मिली तो मृतक पत्नी आरती देवी समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

वहीं घटना के बाद दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता ने 2 फरवरी को तत्काल मृतक की पत्नी को बतौर सहायता एक लाख रुपए प्रदान किया। वहीं 3 फरवरी को दिलीप मोटर्स के बक्सीडीह रोड स्थित कार्यालय में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के  नेता नवीन आनंद चौरसिया, नागेंद्र चंद्रवंशी आदि की उपस्थिति में मृतक की विधवा पत्नी आरती देवी, बेटा प्रभात कुमार व रिशु कुमार के साथ दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता के बीच वार्ता हुई। जिसमें बस मालिक द्वारा बतौर मुआवजा राशि कुल 4 लाख रुपए देने का एग्रीमेंट हुआ। एग्रीमेंट के बाद बस मालिक द्वारा मृतक की पत्नी को पूर्व में दिये गये एक लाख नगदी के अलावे तीन लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया गया।

इलाज के दौरान मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

धनबाद (Dhanbad)। धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाजरत घायल मरीज दिलीप मंडल की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. परिसर में करीब सात घंटे तक अफरातफरी की स्थिति रही.अस्पताल में घायल मरीज सिंदरी बस्ती का रहने वाला था. हंगामे की सूचना पर धनबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सरायढेला, बैंकमोड़, बरवाअड्डा थाना व पुलिस लाइन से जवानों को अस्पताल भेजा गया. काफी मान-मनौवल के बाद अस्पताल प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच समझौता हुआ.


समझौता वार्ता में इलाज का तीन लाख रुपये का बिल माफ करने, परिजनों द्वारा पूर्व में जमा कराये गये डेढ़ लाख रुपये वापस लौटाने व मृतक के अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा 50 हजार रुपये देने पर सहमति. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

सड़क दुर्घटना में घायल सिंदरी बस्ती निवासी दिलीप कुमार मंडल को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कुछ दिन पहले सिंदरी के खालसा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. असर्फी अस्पताल में इलाज के क्रम में  उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल की को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति ने कहा कि इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है. मरीज की स्थिति पहले से ही गंभीर थी. परिजनों को इसकी जानकारी दे गई थी. परिजनों ने इससे संबंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किया था. परिजनों की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलने के बाद मरीज के इलाज का बिल माफ किया गया है.

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::04 :: 02 :: 2025 मंगलवार

04 फरवरी 2025 :  आज पवित्र माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार दिन है। आज हनुमान जी के निमित्त मंगलवार का पावन व्रत है। महाकुम्भ स्नान चल रहा है। आज संगम में या किसी पवित्र नदी में स्नान का आध्यात्मिक लाभ लें। हनुमान जी की उपासना करें। अपने वजन के बराबर गेंहू का दान करें। यह माह विष्णु जी व लक्ष्मी जी को समर्पित बहुत ही पुण्यदायी होता है। हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें। धार्मिक पुस्तकों, तिल व कंबल का दान करें। माता गंगा की उपासना करें। पीपल के वृक्ष के तले बैठकर सुंदरकांड के पाठ से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। हनुमान जी के नाम का मानसिक जप करें। आज गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान व दान पुण्य करें। तिल के लड्डू व काले ऊनी वस्त्रों का दान बहुत ही पुण्यदायी होता है, इससे कष्ट समाप्त व धन आगमन तथा शुभता का आगमन होता है, पुण्य की प्राप्ति होती है। इस समय नित्य गंगा स्नान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं तथा सभी पाप नष्ट होते हैं व आपका आध्यात्मिक मार्ग प्रशस्त होता है। नदी के तट पर ही पार्थिव का शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक करें। मधु, तिल, बेल पत्र व गंगा जल शिवलिंग को अर्पित करें। आध्यात्मिक सतसंग का आनन्द लें। रोगों से बचने के लिए हनुमान बाहुक का पाठ करें।
आज सप्तमी तिथि देर रात 2 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 6 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही आज रात 9 बजकर 49 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज रथ सप्तमी का व्रत किया जाएगा। आज दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर गुरु मार्गी होंगे।

आज का पंचांग: 04 फरवरी 2025, मंगलवार, विक्रम सम्वत : 2081, शाका : 1946, मास : माघ, पक्ष : शुक्ल पक्ष, तिथि : सप्तमी तिथि 02:31 AM तक उपरांत अष्टमी, ऋतु : शिशिर, नक्षत्र : अश्विनी 09:49 PM तक उपरांत भरणी,  सूर्योदय : 07:09 AM प्रातः सूर्यास्त : 06: 12 PM सायं, राहुकाल : 03:26 PM से 04:49 PM तक, चन्द्रमा: मेष राशि पर संचार करेगा। 
व्रत-त्यौहार : गुप्त नवरात्रि का सातवां दिन, मंगलवार व्रत, रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती


आज :: 04:: 02 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। संतान से जुड़े कामों को लेकर आप भागदौड़ में व्यस्त रहेंगे, तभी उन्हें किसी नए कोर्स में एडमिशन मिलेगा। घर खरीदने के लिए आप लोन आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान देना होगा। भाग्यशाली अंक: 3, भाग्यशाली रंग : मैरून


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा, शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा, उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। छात्रों को चौद्धिक और मानसिक बोझ से मुक्ति मिलेगी। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी भी काम के प्रति लापरवाही न दिखाएं। भाग्यशाली अंक: 5 भाग्यशाली रंगः पीला


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपके काम की गति धीमी रहेगी। पारिवारिक रिश्तों में किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी है तो वह भी सुलझ जाएगी। महिला मित्रों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें, क्योंकि वे कार्यस्थल पर आपके बारे में गपशप कर सकती हैं। किसी काम को पूरा करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। घर में किसी मेहमान के आने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे। भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः भुरा



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन तरक्की दिलाने वाला रहने वाला है। अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप काफी खुश रहेंगे। किसी व्यापारिक काम से आपको अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपका बॉस आप पर जिम्मेदारियों का बोझ डाल सकता है। आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी। पारिवारिक मामलों को लेकर आप थोड़े तनाव में रहेंगे। आप अपने किसी मित्र से कुछ आर्थिक मदद मांग सकते हैं। भाग्यशाली अंक : 6, भाग्यशाली रंगः नारंगी 


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। रोजगार को लेकर चिंतित युवाओं को कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। मातृ स्वभाव के कारण आपसे कोई गलती हो सकती है। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आप प्रसन्न होंगे। भाग्यशाली अंक : 5, भाग्यशाली रंगः बैंगनी


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन धार्मिक कार्यों में भाग लेकर नाम कमाने का रहेगा। आप अपनी आय का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में भी खर्च करेंगे। आप किसी मनोरंजन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव के कारण मन परेशान रहेगा। आपको अपने काम के लिए योजना बनानी होगी। किसी भी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। भाग्यशाली अंक : 6, भाग्यशाली रंगः सफेद


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज तुला राशि वालों के कामकाज में कुछ नई मुश्किलें आएंगी। आपको अपने काम को कल पर टालने से बचना होगा। अपने विरोधियों की चालों को समझने की कोशिश करें, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वे अपने पार्टनर को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं। आपकी दीर्घकालिक योजनाओं को गति मिलेगी। आप कोई नया निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको दूर रहने वाले किसी रिश्तेदार की याद आ सकती है। भाग्यशाली अंक : 4, भाग्यशाली रंगः नीला


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें। मन में किसी उलझन के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। किसी की बातों से आपको बुरा लगने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिलजुल कर निपटाने की जरूरत है। भाग्यशाली अंक : 6, भाग्यशाली रंगः सफेद
 


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन नई प्रॉपर्टी खरीदने का रहेगा। आपको नई नौकरी मिल सकती है। अपने काम में बिल्कुल भी ढिलाई न बरतें। सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। घर में रहकर ही अपने पारिवारिक समस्याओं का समाधान करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने किसी से कोई कर्ज लिया था तो उसे काफी हद तक चुका सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 9, भाग्यशाली रंगः लाल



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। बेवजह किसी दूसरे के मामले में न बोलें। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बनेगा। आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय थोड़ा सोच-समझकर लेने की जरूरत है। राजनीति में काम करने बाले लोगों को अपने आस-पास रहने वाले लोगों की चाल को समझना होगा। भाग्यशाली अंक : 8, भाग्यशाली रंगः हल्का नीला



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को कुछ नए संपकों से लाभ होगा। पारिवारिक मामलों में आप व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी के साथ यदि कोई अनबन चल रही थी तो वह भी सुलझ जाएगी। आप घर में कोई नया वाहन ला सकते हैं। यदि व्यापार में आपका पैसा डूब गया था तो उसके वापस मिलने की संभावना है। आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है। भाग्यशाली अंक : 8, भाग्यशाली रंगः हरा


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों का स्वास्थ्य आज नरम रहेगा। आपकी अच्छी सोच से आपको लाभ होगा। आपको किसी पर भी अधिक भरोसा करने से बचना होगा। आपको अधिक तला-भुना खाना खाने से बचना चाहिए। सामाजिक कार्यों में आपकी छवि सुधरेगी। आपको कोई पद मिल सकता है। आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपके कुछ पुराने लेन-देन निपट जाएंगे। आपको अपने अध्ययन के खचों पर ध्यान देना होगा। भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः हल्का पीला

 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

भारत के सेकेंड लार्जेस्ट मोमो कम्पनी एआर बाजार मोमोमिया कैफे का गिरिडीह में हुआ उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)। शहर के बरगंडा के पावर हाउस चौक पर स्थित बाबु टावर में सोमवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एआर बाजार नामक मोमोमिया कैफे हाउस का उद्घाटन हुआ। यह कैफे हाउस शहर वासियों के लिये वरदान साबित होगा। इस कैफे हाउस में मोमोज के विभिन्न प्रकार के वेरायटीज उपलब्ध होंगे। साथ ही यहां पाव भाजी से लेकर कैफे हाउस में मिलने वाले सभी प्रकार के खाद्य सामग्री काफी किफायती दर पर उपलब्ध होंगे। 


एआर बाजार आपका परिवार मोमोमिया नामक इस कैफे हाउस का उद्घाटन सोमवार को संचालक आशु बगेड़िया के परिवार की छोटी छोटी बच्चियां आस्था रावत व रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर संचालक आशु बगेड़िया ने बताया कि इस कैफे हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था है। जहां इस कैफे हाउस का लुत्फ उठाने पहुंचने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे। वहीं इसके पहले तल्ले पर कैफेटेरिया और दूसरे तल्ले पर फैमली पार्टी के लिये स्थान उपलब्ध है। जहां लोग किसी भी प्रकार की पार्टी आयोजित कर सकेंगे। बताया कि यहां मोमोज के विभिन्न प्रकार के वेज नॉनवेज वेराइटी काफी किफायती मूल्य पर लोगों को उपलब्ध होंगे।



मोमोमिया के क्षेत्रिय मैनेजर हरप्रीत सिंह ने बताया कि मोमोमिया भारत वर्ष के दूसरे लार्जेस्ट कैफे हाउस की सुमार में शामिल है। पूरे भारत वर्ष में इसके 250 से अधिक शाखाएं संचालित है। पड़ोसी राज्य बिहार में इसके 30 शाखाएं संचालित है। वहीं झारखण्ड के गिरिडीह में यह तीसरा शाखा आज से शुरू हुआ है। इसके पूर्व झारखण्ड के जमशेदपुर में दो शाखा संचालित है।



वहीं एआर बाजार कैफे हाउस के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित गिरिडीह के जाने माने चिकित्सक डॉ आर आर केडिया ने कहा कि इस तरह के कैफे हाउस की गिरिडीह को नितांत जरूरत थी। जहां हर वेराइटीज के चाइनीज फूड वेज नॉनवेज एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो। साथ ही छोटे मोटे पारिवारिक पार्टी के लिये भी स्थान उपलब्ध हो।


वहीं उद्घाटन समारोह में मौजूद महिलाओं ने भी इस प्रकार के कैफे हाउस के गिरिडीह में खुलने से काफी खुशी जाहिर की। मौके पर मौजूद सुरभि तुलस्यान ने कहा कि इस प्रकार के कैफे हाउस के गिरिडीह में खुलना गिरिडीह के लिये मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा। उन्होने यहाँ तक कहा कि मैं निकट भविष्य में अपने बच्चों का बर्थ डे पार्टी इसी कैफे हाउस में सेलिब्रेट करूंगी। यहां का लुक यहां का इंटीरियर डेकोरेटर काफी लुभावना है। इसमे जो एक बार आएगा वह बार बार आना चाहेगा।



उद्घाटन समारोह में संचालक आशु बगेड़िया, अजय बगेड़िया (रिंकू), नेहा बगेड़िया, अशोक केडिया, दिलीप बगेड़िया, झामुमो नेता दिलीप रजक समेत कई गण्यमान्य लोग महिला व पुरुष उपस्थित थे।