◆मतदान कर्मी पोलिंग बूथ के लिये किये जा रहे रवाना
गिरिडीह। जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर एवं डुमरी में मंगलवार 20 नवंबर अर्थात कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान कर्मियों के डिस्पैच करने हेतु जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर डिस्पैचिंग सेंटर बनाए गए हैं।
बता दें कि इन सभी छह विस क्षेत्रों में कुल 2393 पोलिंग बूथ हैं। जिनमे गिरिडीह जिलान्तर्गत 1675 भवन में 2204 पोलिंग बूथ हैं। बाकी के बूथ सीमावर्ती जिले बोकारो एवं हजारीबाग जिले में स्थित है। जिलान्तर्गत बूथों में 1230 क्रिटिकल और 974 नन क्रिटिकल बूथ हैं। हर बूथों पर चार चार मतदान कर्मियों को तैनाती की गई हैं। वहीं 221 बूथों में जहां 1200 से अधिक मतदाता है उन बूथों पर 5- 5 मतदान कर्मियों की तैनाती की जानी है। इसके 10, 500 हजार मतदान कर्मी लग रहे हैं। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में एक साथ मतदान होने के कारण 1350 मतदान कर्मी पड़ोसी जिला हजारीबाग से मंगाया गया है।
मंगलवार सुबह से सभी डिस्पैचिंग सेंटर में मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं और कतारबद्ध हो अपना जॉइनिंग लेटर रिसीव कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने कृषि फार्म पचम्बा में धनवार विस क्षेत्र के लिये, विवाह भवन में बगोदर, गिरिडीह कॉलेज में जमुआ एवं गिरिडीह कॉलेज के ही बहुद्देशीय परीक्षा केंद्र में गांडेय तथा महेशलुंडी में गिरिडीह एवं डुमरी के मतदान कर्मियों के लिये डिस्पैचिंग सेंटर बनाया। जहां से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन समेत मतदान से सम्बंधित अन्य सभी सामान प्रदान कर उन सभी मतदान कर्मियों को बस से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है।
जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर एवं डुमरी में मंगलवार 20 नवंबर अर्थात कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान कर्मियों के डिस्पैच करने हेतु जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर डिस्पैचिंग सेंटर बनाए गए हैं।
बता दें कि इन सभी छह विस क्षेत्रों में कुल 2393 पोलिंग बूथ हैं। जिनमे गिरिडीह जिलान्तर्गत 1675 भवन में 2204 पोलिंग बूथ हैं। बाकी के बूथ सीमावर्ती जिले बोकारो एवं हजारीबाग जिले में स्थित है। जिलान्तर्गत बूथों में 1230 क्रिटिकल और 974 नन क्रिटिकल बूथ हैं। हर बूथों पर चार चार मतदान कर्मियों को तैनाती की गई हैं। वहीं 221 बूथों में जहां 1200 से अधिक मतदाता है उन बूथों पर 5- 5 मतदान कर्मियों की तैनाती की जानी है। इसके 10, 500 हजार मतदान कर्मी लग रहे हैं। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में एक साथ मतदान होने के कारण 1350 मतदान कर्मी पड़ोसी जिला हजारीबाग से मंगाया गया है।
मंगलवार सुबह से सभी डिस्पैचिंग सेंटर में मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं और कतारबद्ध हो अपना जॉइनिंग लेटर रिसीव कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने कृषि फार्म पचम्बा में धनवार विस क्षेत्र के लिये, विवाह भवन में बगोदर, गिरिडीह कॉलेज में जमुआ एवं गिरिडीह कॉलेज के ही बहुद्देशीय परीक्षा केंद्र में गांडेय तथा महेशलुंडी में गिरिडीह एवं डुमरी के मतदान कर्मियों के लिये डिस्पैचिंग सेंटर बनाया। जहां से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन समेत मतदान से सम्बंधित अन्य सभी सामान प्रदान कर उन सभी मतदान कर्मियों को बस से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है।