सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनायें होली : इंस्पेक्टर मंटू कुमार
गिरिडीह(Giridih)। पचम्बा थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में डीएसपी कौशर अली, थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावे काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान डीएसपी कौशर अली ने कहा कि होली उत्साह और उमंग का त्योहार है। इसे खुशी और उल्लास के साथ मिलजुल कर मनायें। वहीं
इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि इस बार होली के साथ रमजान का भी महीना चल रहा है। इस बार के इस संयोग को सौहार्दपूर्ण वातवरण में मनाएं। ताकि गिरिडीह जिला का पचम्बा थाना क्षेत्र एक मिशाल कायम करें। वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार ने स्पष्ट कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी रहेगी।
वहीं बैठक में मौजूद समिति अर्जुन रवानी, पवन कंधवे, निरंजन राय, मो सिराज अंसारी, निर्मल प्रसाद वर्मा, सब्बीर आलम, नूर आलम ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि दोनों ही त्योहार दोनों ही समुदाय के लोग मिल जुल कर सौहार्द पूर्ण मनाएंगे। बैठक में इरफान आलम, मेहताब मिर्जा, प्रेमा तिवारी, अनवर अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें