गुरुवार, 26 जून 2025

आदिवासी युवती को अपहरणकर्ता के चंगुल से पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता जुबेर गिरफ्तार

गिरिडीह (Giridih)। एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से युवती को सकुशल बरामद कर उसे उनके घरवालों को सुपूर्द कर दिया है। मामला जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की है।



इस सम्बंध में गिरिडीह एसपी कार्यालय द्वारा एक बयान जारी कर बताया गया कि बीते 25 जून को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र निवासी सुनील हेम्ब्रोम, पेसर बड़कु हेम्ब्रोम ने भेलवाघाटी थाना में एक आवेदन देकर थाना क्षेत्र के ही लकड़मरवा निवासी जुबेर अंसारी उर्फ कारू अंसारी, पेसरा मुमताज अंसारी नामक युवक पर शादी का झांसा देकर उसकी बहन का अपहरण करने का आरोप लगाया था। आवेदक के आवेदन के आलोक में भेलवाघाटी पुलिस ने थाना काण्ड संख्या-10/25 में कांड दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी।


वहीं काण्ड का त्वरित उद्भेदन हेतु गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने एसडीपीओ खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चला अपहर्ता युवती को अपहरणकर्ता के चंगुल से सकुशल बरामद कर उसे उनके घरवालों को सुपूर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त जुबेर अंसारी उर्फ कारू अंसारी, को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

दो गज जमीन को लेकर हुए विवाद में एक साल के मासूम समेत चार लोग घायल

गिरिडीह (Giridih)। दो गज जमीन को लेकर हुए विवाद में एक साल के मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों एवं सहयोगियों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव की है।


घटना के सम्बंध में पीड़ित पशुपति पांडेय ने बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। जिस पर वह निर्माण कार्य करवा रहे थे। गांव की ही जयंती देवी, सुबोध पांडेय, इंडियन पांडेय, सुग्गी कुमारी और बूटली कुमारी समेत आधा दर्जन लोग बुधवार की देर रात अचानक उनके घर में घुस गये, और परिवार के सभी सदस्यों के साथ बुरी तरह मार पीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उन सबों ने उनके घर में जमकर उत्पात मचाया, घर मे रखे सामानों की भी तोड़फोड़ की।

जमीन विवाद को लेकर हुई इस वारदात में पीड़ित परिवार के पशुपति पांडेय, उनकी पत्नी उर्मिला देवी, बेटी संतोषी कुमारी और उनका एक साल का बेटा कुणाल पांडेय गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अहिल्यापुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।



गिरिडीह में हुआ मादक पदार्थ निषेध जागरूकता मिनी मैराथन का आयोजन

गिरिडीह (Giridih)। जिला प्रशासन एवं पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा "मादक पदार्थ निषेध जागरूकता मिनी मैराथन" का गुरुवार को आयोजन किया गया।


गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त रामनिवास यादव ने मिनी मैराथन का फ्लैग ऑफ कर किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, वन प्रमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह (पूर्वी), खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह समेत कई अधिकारी उपस्थित मौजूद थे।


कार्यक्रम उपरांत उपयुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी के हाथों विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 


मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह मिनी मैराथन नशा मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में एक प्रेरक प्रयास है। जिसमें युवाओं, खिलाड़ियों एवं नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने खिलाड़ियों व नगर वासियों से अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नियमित व्यायाम, जॉगिंग, वॉकिंग करने की अपील करते हुए नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


पत्नी की हत्या कर भाग रहे पति को मृतका के मायके वालों ने पीट पीट कर मारा, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में एक पति ने चाकू से गोदकर अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर हत्यारा पति भागने की फिराक में था, इसी बीच वह मृतका के मायके वाले के हत्थे चढ़ गया। आक्रोशित मायके वाले ने उसे भी पीट पीट कर मार डाला। घटना बुधवार देर रात की है।


घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो सदलबल गांव पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी छोटेलाल हांसदा की शादी 8 वर्ष पूर्व लुकईया गांव निवासी मीणा हांसदा के साथ हुई थी। मीणा इन दिनों मायके में थी। वहीं, छोटेलाल भी अपने ससुराल पहुंचा था बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि छोटेलाल ने चाकू से हमलाकर मीणा की हत्या कर दी।



घटना को अंजाम देने के बाद छोटेलाल भागने लगा। इस बीच घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को लगी। मायके वालों ने भाग रहे छोटेलाल को पकड़ लिया, और उसकी पिटाई कर दी। मृतका के मायके वाले व स्थानीय ग्रामीणों ने छोटेलाल को इतना मारा कि उसकी भी मौत हो गयी।


घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने एसपी डॉ बिमल कुमार एवं एसडीपीओ जीतवाहन उरांव को मामले से अवगत करा सदलबल घटनास्थल पहुंचे। मुफ्फसिल पुलिस व एसडीपीओ घटनास्थल पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली और दोनों के शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।


घटना के सम्बंध में एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पति छोटेलाल ने पत्नी मीणा पर चाकू से हमला किया, जिससे मीणा की मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम दे कर छोटेलाल भागने लगा, तभी मीणा के मायके वालों ने छोटेलाल को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी, जिससे छोटेलाल की भी मौत हो गई। बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।