सोमवार, 2 दिसंबर 2024

मुख्यमंत्री व गांडेय विधायक से मिला क्षेत्रीय संघर्ष समिति संघर्षशील समाज सेवियों का प्रतिनिधि मंडल

गिरिडीह।  क्षेत्रीय संघर्ष समिति संघर्षशील समाज सेवियों का एक प्रतिनिधि मंडल नव निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से मुलाक़ात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रचंड जीत की बधाई दिया।


इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय समेत सम्पूर्ण झारखण्ड प्रदेश के जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चुनाव के दौरान किये गये वादे को शत प्रतिशत पूर्ण करने की बातें कही। कहा कि गांडेय के पश्चिमी क्षेत्र के पंद्रह पंचायत को मिला कर प्रखंड निर्माण, लेदा मे डिग्री कॉलेज एवं थाना निर्माण कराया जाएगा। 


प्रतिनिधि मंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रणव कुमार बर्मा, संघर्षरत क्षेत्रीय संघर्ष समिति के पूर्व संयोजक सह सिंदवरिया मुखिया रामेश्वर प्रसाद वर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू,  राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा, पत्रकार सह राष्ट्रीय महादलित संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार दास, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, कुशवाहा संघ के जिला संगठन मंत्री बैजनाथ प्रसाद बैजू, पूर्व जिला परिषद सदस्य किरण वर्मा, पूर्व पंसस बसंत वर्मा, सिंदवरिया उपमुखिया डीलचंद प्रसाद बर्मा, प्रख्यात पशु चिकित्सक अनुज कुमार पांडेय शामिल थे।

सरिया कॉलेज में सप्ताह व्यापी दौड़ प्रतियोगिता शुरू

गिरिडीह। फिट इंडिया वीक एवं खेलकूद विभाग द्वारा सरिया कॉलेज में सोमवार से सप्ताह व्यापी दौड़ प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, फिट इंडिया वीक के नोडल ऑफिसर डॉ शिलेश मोहन ने संयुक्त रूप से किया।


फिट इंडिया वीक के नोडल ऑफिसर डॉ शिलेश मोहन ने बताया कि इस सप्ताह व्यापी प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, भाला फेंक और साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित होगा। कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास के साथ शारीरिक तथा मानसिक विकास होगा।


प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें लड़कों के 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में प्रथम प्रमोद कुमार, द्वितीय परमेश्वर कुमार तथा तृतीय सागर शर्मा रहे। वहीं लड़कियों के 100 मी दौड़ में प्रथम सोनी दिनेश सिंह, द्वितीय सोनाली कुमारी तथा तृतीय स्थान  अनिता कुमारी प्राप्त की।
 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अरुण कुमार, डॉ आशीष कुमार सिंह, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो जितेंद्र कुमार आदि ने भूमिका निभाई।

बिहार झारखण्ड की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 8600 किलो जावा महुआ व 350 लीटर अवैध शराब जब्त


भारी मात्रा में अवैध शराब, जावा महुआ एवं शराब बनाने का उपकरण जब्त


गिरिडीह। झारखण्ड एवं बिहार के उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। यह छापेमारी गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखण्ड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान टीम ने 8 हजार 600 किलो जावा महुआ एवं 350 लीटर अवैध चलाई शराब जब्त किया।



जानकारी के अनुसार झारखण्ड और बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय थाना के सहयोग से थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र के कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन के मदद से छापामारी की। इस छापामारी दल का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।



इस दौरान ड्रोन के मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके उपरांत अवैध शराब के अड्डे तक पहुंच अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एव भट्टी को नष्ट किया गया। वहीं इस दौरान टीम ने 8600 किग्रा जावा महुआ एवं 350 लीटर अवैध चलाई शराब जब्त किया। इस मामले में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया। 


इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के अलावे बिहार के नवादा जिले के उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोकायनयनपुर, अमित कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी थानसिंहडीह, नीरज कुमार, मध निषेध विभाग नवादा,बिहार के ड्रोन प्रभारी के साथ काफी संख्या मर सशस्त्र बल के जवान  शामिल थे।