सोमवार, 19 जून 2017

भोजपुरी फ़िल्म "प्लेटफार्म नम्बर-टू" दिखेगा राहुल और रेशमा की लाजवाब कैमेस्ट्री


 भोजपुरी फ़िल्म "प्लेटफार्म नम्बर-टू" में दिखेगा राहुल और रेशमा की लाजवाब कैमेस्ट्री


रेशमा शेख

          मुम्बई की ब्लू भर्ज फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "प्लेटफार्म नम्बर-टू" एक पारिवारिक फ़िल्म है। इस फ़िल्म में नवोदित अभिनेता राहुल सिंह और नवोदित अभिनेत्री रेशमा शेख की कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आएगी। फ़िल्म में इन दोनों के बीच का रोमांस और तकरार दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखने में सफल होगी। इन दोनों नवोदित कलाकारों की जोड़ी इसके पूर्व कई शार्ट फिल्मों में काफी धूम मचाया है। जिसे लाखों दर्शकों ने सराहा है। "प्लेटफार्म नम्बर-टू" के जरिये इन दोनों की धमाकेदार इंट्री भोजपुरी फिल्मों की दुनियां में होने वाली है। जंहा निश्चित ही दर्शकों को इनकी जोड़ी पसंद आएगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को जंहा राहुल और रेशमा के बीच का प्यार देखने को मिलेगा वंही आईटम क्वीन सीमा सिंह की बलखाती और लचकती कमर के ठुमके दर्शकों को झूमने पर विवस कर देगा  

रेशमा शेख


झारखंड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों सहित अन्य प्रदेशों के कई आकर्षक लोकेसनों पर फिल्माये गये इस भोजपुरी फ़िल्म में थियेटर जगत से लम्बे समय तक जुड़े रहे कलाकारों की एक टोली शामिल है। जो दर्शकों को बांधे रखने में कोई कोर कसर नही उठा रखेंगे।


राहुल सिंह व रेशमा शेख





डॉ राबिन्स सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म "प्लेटफ़ार्म नम्बर-टू" की प्रोड्यूसर डॉ नजमा शेख हैं। फ़िल्म की कथा,पटकथा और संवाद राहुल सिंह की है जबकि सिनेमोटोग्राफी/कैमरा अधीर राज ने किया है। फ़िल्म के गानो को सिने जगत के जाने माने गायक कलाकारों के साथ बिहार एवं झारखण्ड के स्थानीय उभरते कलाकारों ने गाये हैं ,जो काफी कर्णप्रिय हैं। 
समाज की एक बहुत ही ज्वलन्त समस्या पर आधारित बनी इस फ़िल्म में एक्शन भी है तो रोमान्स भी। थ्रील भी है तो तो सस्पेंस भी। मार-धाड़,एक्शन,थ्रील,सस्पेंस और रोमांस के समायोजन के साथ बनी यह भोजपुरी फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक है। जिसे माँ -बहन-बहु-बेटी समेत परिवार के अन्य सभी छोटे बड़े सदस्यों के साथ मिल-बैठकर देखा जा सकता है। 
इस फ़िल्म में फूहड़ता का दूर-दूर तक नामोनिशान नही है।

"प्लेटफार्म नम्बर -टू"


फ़िल्म के अन्य कलाकारों में सिने जगत के जाने माने हास्य कलाकार केके गोस्वामी,  थियेटर जगत से लम्बे समय तक जुड़े रहे राजेश "अभागा" , डॉ राबिन्स सिन्हा, डॉ जयन्त जलद, मुन्ना बिहारी, अखिलेश चौरसिया, ललित भंडारी, बिरेन्द्रराम, महेश अमन, छोटेलाल,नागेश्वर राम ,श्रवण कुमार,राकेश राज ,हसन, मुस्कान शास्त्री, कंचन वर्मा, रूबी राज, स्नेहा अमृत, स्वाति स्नेहा, आदि शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें